भारत का पुनरुत्थान

भारत एक महान देश है फिर भी भारत की तुलना एक  पिछड़े हुए देशों के साथ की जाने लगी है इसका मुख्य कारण भारत की जनता ही बन चुकी है आजकल भारत में सभी कामों को समय के साथ करने के लिए एक घूसखोरी देनी पड़ती है जैसे:- सरकारी,निजी व स्वास्थ्य संबंधित कार्यालय में घूसखोरी देना एक आम बात बन चुकी है
मौजूदा देश के हालात:-
◆ देश में महामारी जैसी भयंकर बीमारियों ने जन्म ले लिया है उससे उबरने के लिए सरकार अनेक प्रयत्न कर रही है जिसका असर हमें देखने को कम मिल रहा है!
◆ भारत एक विशाल देश होने के बावजूद भी भारत की शिक्षा प्रणाली का स्तर बहुत ही निम्न हो चुका है!
◆ भारत के निम्न क्षेत्रों में अंधविश्वास एक भयानक बीमारी का रूप धारण कर चुकी है, जिससे हमारे समाज का विकास व निर्माण नहीं हो पा रहा.
◆ भारत की सरकार अन्य देशों के व्यापारियों के साथ हाथ मिलाने से भारत में व्यवसाय व कारोबार का स्तर निम्न होता जा रहा है.

Popular posts from this blog

कैंसर का इलाज

संत रामपाल जी महाराज के पवित्र कार्य

Divine play of God Kabir